logo-image

Sensex Open Today 6 March 2020: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स करीब 1,400 प्वाइंट लुढ़का, यस बैंक 25 फीसदी टूटा

Sensex Open Today 6 March 2020: शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 856.65 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 37,613.96 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 06 Mar 2020, 11:07 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 6 March 2020: कोरोना वायरस की चिंता और यस बैंक के अकाउंट से 1 महीने में 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल पाने की सीमा लागू होने की खबर की वजह से आज यानि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 856.65 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 37,613.96 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 326.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,942.65 के स्तर पर खुला है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने और चांदी में आज आ सकती है भयंकर तेजी, देखिए बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स

सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट

शुरुआती कारोबार में (9.35 AM) सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. सेंसेक्स में फिलहाल करीब 1,100 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 350 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप में करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,400 प्वाइंट और निफ्टी 400 प्वाइंट तक लुढ़क गया था. इंट्राडे में सेंसेक्स ने 37,011.09 और निफ्टी ने 10,827.40 के निचले स्तर को छू लिया था. कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर में करीब 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यस बैंक को वायदा बाजार से हटा दिया गया है. 29 मई से F&O से यस बैंक हट जाएगा.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 6th March 2020: आज भी सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, जानिए कितने कम हो गए रेट

यस बैंक के मार्केट कैप में भारी गिरावट

यस बैंक के डूबने का खतरा बढ़ गया है. बैंक पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा था. बैंक पर 2 लाख 41 हजार 500 करोड़ रुपये का कर्ज है. यही वजह है कि बैंक के शेयर लगातार गिर रहा है. 15 महीने में निवेशकों को 90 फीसदी का नुकसान हो चुका है. 2018 से बैंक के NPA और बैलेंसशीट में गड़बड़ी देखने को मिल रही है. RBI के दबाव में चेयरमैन राणा कपूर ने पद छोड़ा था. 2018 में यस बैंक का मार्केट कैप 80 हजार करोड़ का था. मौजूदा समय में मार्केट कैप 9 हजार करोड़ तक कम हो चुका है.

यह भी पढ़ें: SBI के लॉकर में सामान रखना हो गया महंगा, जानिए कितना बढ़ गया चार्ज

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी

शुक्रवार (6 मार्च) को शुरुआती कारोबार में यस बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई, टाटा स्टील, हिंडाल्को, वेदांता, जी इंटरटेनमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, लार्सन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, IOC, भारती इंफ्राटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC और यूपीएल में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: EPFO ने प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) पर ब्‍याज दरें घटाई, जानें अब कितना मिलेगा ब्याज

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)