logo-image

Sensex Open Today 17 March 2020: शुरुआती रिकवरी के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 300 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 9,200 के नीचे

Sensex Open Today 17 March 2020: मंगलवार (17 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 221.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,611.57 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 17 Mar 2020, 09:28 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 17 March 2020: शुरुआती तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार (17 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 221.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,611.57 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 88 प्वाइंट की बढ़त के साथ 9,285.40 के स्तर पर खुला है. शुरुआती कारोबार में फिलहाल सेंसेक्स में 300 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं निफ्टी में करीब 70 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की जा रही है. निफ्टी 9,200 के नीचे लुढ़क गया है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में हल्की बढ़त, 14 पैसे बढ़कर खुला भाव

सोमवार को 2,713.41 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स

सोमवार (16 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2,713.41 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 31,390.07 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 756.10 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,199.10 के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोमवार की भारी गिरावट के बाद आज सोने और चांदी में भारी उठापटक की आशंका

किन शेयरों में हो रही है तेजी-मंदी

मंगलवार (17 मार्च) को शुरुआती कारोबार में UPL, जी इंटरटेनमेंट, HDFC बैंक, HDFC, ग्रासिम, ICICI बैंक, टाइटन कंपनी, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, TCS, हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन और भारती इंफ्राटेल में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर यस बैंक, टाटा स्टील, वेदांता, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारूति सुजूकी, सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स और HUL में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: लगातार 5 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, जानिए आज के पेट्रोल-डीजल के रेट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)