देश के बाजारों में उछाल, सेंसेक्स 37,253 और निफ्टी 11,232 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 255.61 अंकों की मजबूती के साथ 37,240.25 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 68.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,235.55 पर कारोबार करते देखे गए।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 255.61 अंकों की मजबूती के साथ 37,240.25 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 68.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,235.55 पर कारोबार करते देखे गए।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
देश के बाजारों में उछाल, सेंसेक्स 37,253 और निफ्टी 11,232 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला

शेयर बाजार (फाइल फोटो)

देश के घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 255.61 अंकों की मजबूती के साथ 37,240.25 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 68.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,235.55 पर कारोबार करते देखे गए।

Advertisment

बाजार के शुरुआती उछाल के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड बनाया है। निफ्टी पहली बार 11,200 के आंकड़े को पार कर गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 269.22 अंकों की मजबूती के साथ 37,253.86 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 65.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,232.75 पर खुला।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों और सकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है।

इसके अलावा मुनाफावसूली की वजह से दोनों सूचकांकों में मजबूती है।

इससे पहले गुरुवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 126.41 अंकों की तेजी के साथ 36,984.64 पर और निफ्टी 35.30 अंकों की तेजी के साथ 11,167.30 पर बंद हुआ था।

और पढ़ें: अगर नहीं भर पाए हैं ITR तो घबराए नहीं, 31 अगस्त तक मिला मौका

Source : News Nation Bureau

nifty sensex Market BSE NSE Bombay Stock exchange Sensex at high record
Advertisment