Advertisment

Share Market: एग्‍जिट पोल (Exit Poll) के संकेत से शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स करीब 900 प्वाइंट उछला

Market Live: सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 770.41 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 38701.18 के स्तर पर खुला.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Share Market: एग्‍जिट पोल (Exit Poll) के संकेत से शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स करीब 900 प्वाइंट उछला

सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी

Advertisment

Share Market Today: एग्‍जिट पोल (Exit Poll) के संकेत से शेयर बाजार में जोश दिख रहा है. चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्‍जिट पोल (exit poll results 2019) में एनडीए (NDA) की वापसी के संकेत से शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: एग्‍जिट पोल (Exit Poll) का असर, रुपया जोरदार तेजी के साथ खुला

770 प्वाइंट बढ़कर खुला सेंसेक्स

सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 770.41 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 38701.18 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 244.75 प्वाइंट की तेजी के साथ 11651.90 के स्तर पर खुला. मार्च 2016 के बाद सोमवार को निफ्टी में सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: EPFO ने रिटायर्ड निजी कर्मचारियों को दी बड़ी सुविधा, पेंशन में गड़बड़ी से मिलेगी राहत

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 900 प्वाइंट उछला

शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में करीब 2.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 900 प्वाइंट की तेजी दर्ज की गई, जबकि निफ्टी में करीब 300 प्वाइंट का उछाल आया.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 20th May, 2019: एग्‍जिट पोल (Exit Poll) के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, जानें किस शहर में क्या है रेट

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक एग्‍जिट पोल (Exit Poll) के रिजल्ट उम्मीद से बेहतर रहे हैं. उनका कहना है कि अगले कुछ दिन शेयर बाजार में 2-3 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. उन्होंने मौजूदा स्तरों से बाजार में तेजी की उम्मीद लगाई है. उन्होंने निवेशकों को इक्विटी में अपना निवेश बढ़ाने की सलाह दी है.

HIGHLIGHTS

  • सोमवार को सेंसेक्स 770.41 प्वाइंट की तेजी के साथ 38701.18 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 244.75 प्वाइंट की तेजी के साथ 11651.90 के स्तर पर खुला
  • मार्च 2016 के बाद सोमवार को निफ्टी में सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई है

share market sensex nifty midcap bse large cap Sensex Today bse midcap Markets Today Equity Market Sensex Bse bse live Smallcap nse large cap index Market Index
Advertisment
Advertisment
Advertisment