Sensex Open Today 5 Aug: वैश्विक बाजार में मंदी, अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर और जम्मू-कश्मीर में चल रही अनिश्चितताओं के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में भारी गिरावट दर्ज की गई. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 276.05 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,118.22 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 101.55 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 10,997.35 के स्तर पर खुला.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 5 Aug: जम्मू-कश्मीर के चक्कर में रुपया टेंशन में, 56 पैसे गिरकर खुला भाव
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मजबूती
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 500 प्वाइंट की गिरावट के साथ 36,600 के करीब कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में 10,850 के नीचे कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: RBI Credit Policy: खुशखबरी, आम आदमी को मिल सकती है सस्ते लोन की सौगात
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार को शुरुआती कारोबार में यस बैंक, वेदांता, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, टाटा स्टील, रिलायंस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, ग्रासिम, BPCL, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स और मारूति सुजूकी में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में TCS, इंफोसिस, विप्रो, HCL टेक में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today 5 Aug: ऐतिहासिक ऊंचाई पर सोना, जानकार जता रहे हैं तेजी के आसार
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- BSE सेंसेक्स 276.05 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,118.22 के स्तर पर खुला
- NSE का निफ्टी 101.55 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 10,997.35 के स्तर पर खुला
- फिलहाल सेंसेक्स में करीब 500 प्वाइंट की गिरावट के साथ 36,600 के करीब कारोबार