logo-image

Share Market: गिरावट के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स में 38,000 के नीचे कारोबार

Share Market: सेंसेक्स 41.22 प्वाइंट गिरकर 37,747.91 के स्तर पर खुला. निफ्टी 37.05 प्वाइंट की नरमी के साथ 11322.40 के स्तर पर खुला. स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार.

Updated on: 09 May 2019, 01:43 PM

highlights

  • सेंसेक्स 41.22 प्वाइंट गिरकर 37,747.91 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 37.05 प्वाइंट की नरमी के साथ 11322.40 के स्तर पर खुला
  • स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार

नई दिल्ली:

Share Market: अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर का असर भारतीय शेयर बाजार पर आज भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार को भी शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) गिरावट के साथ खुले. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 41.22 प्वाइंट गिरकर 37,747.91 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37.05 प्वाइंट की नरमी के साथ 11322.40 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा गया.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: रुपये में गिरावट जारी, अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर का असर

सेंसेक्स 140 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 11,300 के करीब
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Equity Market) में फिलहाल करीब 140 प्वाइंट की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में 11,300 के करीब कारोबार हो रहा है. मेटल्स को छोड़कर ज्यादा सेक्टर में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा गया.

यह भी पढ़ें: यात्रा करते हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) जरूर लें, जानें और क्या हैं फायदे

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में जी इंटरटेनमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, बजाज ऑटो, ब्रिटानिया, लार्सन, हिंडाल्को, इंफोसिस, एसबीआई, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी और कारोबार की शुरुआत में BPCL, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस, यस बैंक, UPL, ग्रासिम, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, NTPC, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, गेल, HUL, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, घर से निकल रहे हैं तो जान लें आज का रेट

US ने इंपोर्ट ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 25% की
अमेरिका (US) ने चीन के 200 अरब डॉलर के प्रोडक्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दिया है. अमेरिकी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका ने चीन के सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाकर 25 फीसदी कर दी है. अभी चीन के सामानों पर 10 फीसदी ड्यूटी है. जानकारी के मुताबिक इंपोर्ट ड्यूटी में किया गया बदलाव 10 मई से लागू होगा.