/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/29/83-BSE-Sensex-Budget-2017-sensex-nifty1-770x433-5-41.jpg)
सेंसेक्स-निफ्टी नरमी के साथ खुले
Share Market: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में हल्की नरमी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 35.46 प्वाइंट की नरमी के साथ 39,714.27 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 22.95 प्वाइंट की नरमी के साथ 11905.80 के स्तर पर खुला.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 29 May: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ सुस्त, जारी रह सकती है कमजोरी
शुरुआती कारोबार सेंसेक्स-निफ्टी में नरमी
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में नरमी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बैंक निफ्टी में करीब 128 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 31,470 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में 39,700 के करीब कारोबार हो रहा है. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्पाइसजेट (SpiceJet) 60 विमान बेड़े में शामिल करेगी
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार को शुरुआती कारोबार में यस बैंक, TCS, लार्सन, विप्रो, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सन फार्मा, एचसीएल टेक. गेल, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आयशर मोटर्स, भारती इंफ्राटेल, HDFC, JSW स्टील, HUL, टाइटन कंपनी और NTPC में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Today Petrol Diesel Price: 5 दिन से पेट्रोल की कीमतों में जारी तेजी पर लगा ब्रेक, जानें नए रेट
दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में UPL, आईसीआईसीआई बैंक, जी इंटरटेनमेंट, ONGC, मारुति सुजूकी, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, BPCL, अदानी पोर्ट्स, वेदांता, SBI, सिप्ला, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.
HIGHLIGHTS
- बुधवार को सेंसेक्स 35.46 प्वाइंट की नरमी के साथ 39,714.27 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 22.95 प्वाइंट की नरमी के साथ 11905.80 के स्तर पर खुला
- बैंक निफ्टी में करीब 128 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 31,470 के स्तर पर कारोबार