शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में मज़बूती के साथ कारोबार करते हुए देखा गया. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 200 अंक की तेज़ी के साथ करीब 38,880 के स्तर पर कारोबार दर्ज किया गया. वहीं NSE का 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी करीब 60 अंक की तेज़ी के साथ करीब 11,660 के स्तर पर काम करते देखा गया. निफ्टी के स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में आधा फीसदी से ज्यादा की तेज़ी दर्ज की गई. निफ्टी के बैंक इंडेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी गई. निफ्टी बैंक 30,100 के ऊपर कामकाज कर रहा है.
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, सिप्ला, वेदांता, यस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, ज़ी इंटरटेनमेंट, सन फार्मा और अल्ट्राटेक में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. दूसरी और कारोबार के शुरुआत में मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, अदानी पोर्ट्स, ब्रिटानिया, HUL, ITC में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया.
Source : News Nation Bureau