Market Live 22 May: गिरावट पर खरीदारी से शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 116 प्वाइंट बढ़कर खुला

Market Live: बुधवार को BSE सेंसेक्स (Sensex) 116.41 प्वाइंट बढ़कर 39,086.21 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी (Nifty) 18.85 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,727.95 के स्तर पर खुला.

Market Live: बुधवार को BSE सेंसेक्स (Sensex) 116.41 प्वाइंट बढ़कर 39,086.21 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी (Nifty) 18.85 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,727.95 के स्तर पर खुला.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Market Live 22 May: गिरावट पर खरीदारी से शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 116 प्वाइंट बढ़कर खुला

बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी बढ़कर खुले

Share Market 22 May: चुनाव 2019 के नतीजों से 1 दिन पहले शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले हैं. वहीं मंगलवार को आई गिरावट पर खरीदारी से भी बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

Advertisment

बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 116.41 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,086.21 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 18.85 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,727.95 के स्तर पर खुला.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 23 May: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बढ़कर खुला रुपया, बाजार को चुनाव नतीजों का इंतजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी मजबूत
शुरुआती कारोबार में (9:30 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. फिलहाल सेंसेक्स में 39,100 के ऊपर कारोबार हो रहा है. मंगलवार को सेंसेक्स ने 39571.73 और निफ्टी ने 11883.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.

यह भी पढ़ें: बैंकों और NBFC पर नजर रखने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) की बड़ी तैयारी

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार को शुरुआती कारोबार में BPCL, IOC, भारती इंफ्राटेल, रिलायंस, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, वेदांता, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, गेल, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा, ONGC, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को, मारुति सुजूकी और टाइटन कंपनी में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: चुनाव नतीजों के 1 दिन पहले पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, HUL, ITC, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, डॉ रेड्डीज लैब्स, NTPC, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और UPL में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.

HIGHLIGHTS

  • Sensex 116.41 प्वाइंट की तेजी के साथ 39,086.21 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 18.85 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,727.95 के स्तर पर खुला
  • मंगलवार को सेंसेक्स 39571.73, निफ्टी ने 11883.55 की नई ऊंचाई को छुआ था
Sensex Opening Sensex Today sensex Large Cap nifty midcap Lok Sabha Elections 2019 india election result Markets Today lok sabha elections in india Sensex Bse Smallcap Market loksabha elections result 2019 Index
Advertisment