मंगलवार से जारी शेयर बाज़ार में तेज़ी का सफर बुधवार को भी कायम रहा। बुधवार सुबह सेंसेक्स 70 अंकों की बढ़त के साथ खुला वहीं निफ्टी भी 25 अंकों की बढ़त पर खुला।
गुरुवार को दिसंबर डेरिवेटिव्स ख़त्म होने से पहले निवेशकों में खरीदारी का माहौल रहा जिससे शेयर बाज़ार को बढ़त हासिल हुई। इससे पहले मंगलवार को वित्त मंत्री के टैक्स दरों में नरमी की ज़रुरत वाले बयान से उत्तसाहित निवेशकों में सकारात्मक माहौल बना और 3 हफ्ते की गिरावट के बाद शेयर बाज़ार हरे निशान में लौटा था।
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाज़ार डाओ जोंस भी 0.6 % बढ़ कर बंद हुआ था।
Source : News Nation Bureau