Sensex Open Today 26 Aug: शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार करते हुए देखा गया. सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 662.79 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 37,363.95 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 170.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,000.30 के स्तर पर खुला है.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर RBI का बड़ा फैसला, ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मजबूती
शुरुआती कारोबार में (9:30 AM) सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी दर्ज की गई. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 170 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 36,900 के करीब कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में 11,900 के करीब कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 26 Aug: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लुढ़का, 32 पैसे कमजोर
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार को शुरुआती कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग, SBI, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC, बजाज फिनसर्व, यस बैंक, अदानी पोर्ट्स, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, ICICI बैंक, जी इंटरटेनमेंट, ब्रिटानिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, आयशर मोटर्स, ITC, लार्सन, डॉ रेड्डीज लैब्स, एक्सिस बैंक, NTPC, कोटक महिंद्रा और UPL में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में टाटा स्टील, वेदांता, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, सिप्ला, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, HCL टेक, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस और IOC में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोना फिर बना सकता है नया इतिहास, मौजूदा भाव पर निवेश करके कमा सकते हैं मोटा मुनाफा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सोमवार को BSE सेंसेक्स 662.79 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 37,363.95 के स्तर पर खुला
- NSE का निफ्टी (Nifty) 170.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,000.30 के स्तर पर खुला
- फिलहाल सेंसेक्स में करीब 170 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 36,900 के करीब कारोबार