Sensex Open Today 9th October 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 43.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,226.25 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 17.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,852.05 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: ESIC ने हर महीने विकलांगता लाभ देने को लेकर जारी किए दिशानिर्देश
बीते सत्र में 303.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 303.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,182.67 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 95.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,834.60 के स्तर पर बंद हुआ था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
आज शुरुआती कारोबार में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, हिंडाल्को, सेल, टाटा स्टील, जिंदल स्टील, वोडाफोन आइडिया, मदरसनसुमी, टोरेंट फार्मा, नाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिप्ला, वेदांता, भारत फोर्ज, बंधन बैंक, लार्सन, पीवीआर, अपोलो हास्पिटल, अरोबिंदो फार्मा, पीवीआर, सिप्ला, हेवेल्स इंडिया, अडानी इंटरप्राइजेज, डॉ रेड्डीज लैब्स, बजाज फाइनेंस, यूनाइटेड ब्रेवरीज, इंफो एज, बोस में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की आज 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, ब्याज दरों को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणा
वहीं दूसरी ओर महानगर गैस, हिंदुस्तान युनिलीवर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, बर्जर पेंट्स, डीएलएफ, नेस्ले, आईजीएल, डाबर इंडिया, कंटेनर कॉर्पोरेशन, आईजीएल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, जीएमआर इंफ्रा, अंबुजा सीमेंट्स और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज में कमजोरी में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में निचले भाव पर बढ़ सकती है खरीदारी, जानकारों का अनुमान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)