logo-image

Sensex Open Today 8 July 2021: वीकली एक्सपायरी पर शेयर बाजार में दायरे में कारोबार

Sensex Open Today 8 July 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 10.93 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 53,065.69 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 08 Jul 2021, 09:35 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 10.93 प्वाइंट की बढ़त के साथ 53,065.69 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 24.25 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,855.40 के स्तर पर खुला 

मुंबई:

Sensex Open Today 8 July 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 10.93 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 53,065.69 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 24.25 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,855.40 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी में सीमित दायरे में कारोबार दर्ज किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: मौजूदा भाव पर सोने-चांदी अब क्या करें निवेशक, जानिए बेहतरीन टिप्स

बुधवार को 193.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 193.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ 53,054.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 61.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,879.65 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि बुधवार को सुबह करीब 10.25 बजे, सेंसेक्स 52,911.55 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले 52,861.18 के पिछले बंद से 50.37 अंक या 0.10 प्रतिशत अधिक है. यह 52,919.71 पर खुला और अब तक 53,006.00 के इंट्रा-डे हाई और 52,751.76 के निचले स्तर को छू चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 6.10 अंक या 0.04 प्रतिशत अधिक 15,824.35 पर कारोबार कर रहा था.

बीते सत्र में 18.82 प्वाइंट की कमजोरी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को सेंसेक्स 18.82 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,861.18 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 16.10 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,818.25 के स्तर पर बंद हुआ था. 6 जुलाई को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 53,129.37 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था. हालांकि मुनाफावसूली हावी होने की वजह से बाद में सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ था.  
 
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में इंफो एज, वोडाफोन आइडिया, कोलगेट, आईजीएल, भारत इलेक्ट्रिक, पीरामल इंटरप्राइजेज, आरईसी और टेक महिंद्रा में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर   में एचपीसीएल, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स में नरमी के साथ कारोबार हो रहा है.
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)