Sensex Open Today 5 March 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 328.72 प्वाइंट की गिरावट के साथ 50,517.36 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 102.8 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,977.95 के भाव पर खुला है. वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को देश के शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था. धातु, बैंकिंग, वित्तीय और ऊर्जा सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स बीते सत्र से 599 अंक टूटकर 50846 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 165 अंक फिसलकर 15,081 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में विदेशी बाजारों से कमजोर संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहा था.
यह भी पढ़ें: MSP से 15 फीसदी ऊंचे दाम पर बिक रहा कपास, जानिए आगे कैसा रहेगा इसका बाजार
बीते सत्र में 598.57 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 598.57 अंकों यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 50,846.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 164.85 अंकों यानी 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,080.75 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 632.51 अंकों की गिरावट के साथ 50,812.14 पर खुला और 50,539.92 तक टूटा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 51,256.55 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 218.85 अंकों की गिरावट के साथ 15,026.75 पर खुला था और 14,980.20 तक टूटा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 15,202.35 रहा था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में अपोलो हॉस्पिटल, इंडसइंड बैंक, नाल्को, हेवेल्स इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एसबीआई, चोलामंडलम, हिंडाल्को, टाटा स्टील, हिंडाल्को, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, बंधन बैंक, आरबीएल बैंक, एचडीएफसी बैंक और पावर फाइनेंस में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, गेल, मैक्स फाइनेंशियल, महानगर गैस, भेल, गुजरात गैस, आईजीएल, दीपक नाइट्रेट, माइंडट्री, टीवीएस मोटर, आईआरसीटीसी, सन टीवी नेटवर्क, बीपीसीएल, एसआरएफ, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एस्कॉर्ट्स, नवीन फ्लूरीन, पेज इंडस्ट्रीज, एसीसी, एचपीसीएल और मारूति सुजूकी में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी में गिरावट की आशंका, जानिए एक्सपर्ट का नजरिया
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 328.72 प्वाइंट की गिरावट के साथ 50,517.36 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 102.8 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,977.95 के भाव पर खुला