Advertisment

Sensex Open Today 5 June 2020: रिलायंस जियो-मुबाडला डील से शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 218 प्वाइंट चढ़ा

Sensex Open Today 5 June 2020: शुक्रवार (5 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 217.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 34,198.55 के स्तर पर खुला है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sensex

Sensex Open Today 5 June 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Sensex Open Today 5 June 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. शुक्रवार (5 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 217.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 34,198.55 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 64.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,093.80 के भाव पर खुला है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): घरेलू मांग घटने से मई के दौरान 40 फीसदी कम हुआ खाद्य तेल इंपोर्ट

रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में 9,093.60 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मुबाडाला
अबू धाबी स्थित स्वायत्त निवेशक मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी (Mubadala Investment Company) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) की डिजिटल इकाई रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms Limited) में 9,093.60 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो प्लेटफॉर्म्स ने इस सौदे का ऐलान किया है. इस सौदे के तहत रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में मुबाडला की 1.85 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी होगी.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 5 June 2020: MCX पर सोने और चांदी में आज ट्रेडिंग से कैसे कमाएं मुनाफा, जानिए जानकारों की राय

गुरुवार को 128.84 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार (4 जून 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 128.84 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 33,980.70 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 32.45 प्वाइंट की नरमी के साथ 10,029.10 के स्तर पर बंद हुआ था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
शुक्रवार (5 जून) को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, भारती इंफ्राटेल, हिंडाल्को, ओएनजीसी, ग्रासिम, सन फार्मा, एसबीआई, आयशर मोटर्स, यूपीएल, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, रिलायंस, लार्सन, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा, टाइटन कंपनी और एक्सिस बैंक में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर टीसीएस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बीपीसीएल, हिंदुस्तान युनिलीवर, इंफोसिस, गेल और ब्रिटानिया में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में 9,093.60 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

share market sensex nifty stock market Latest news Stock Market News Reliance Jio Mubadala Deal Equity Market Reliance Share Price RIL Share Price
Advertisment
Advertisment
Advertisment