logo-image

Sensex Open Today 5 Jan 2021: ऊपरी स्तर पर शेयर बाजार में मुनाफावसूली, निफ्टी 14,100 के नीचे

Sensex Open Today 5 Jan 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 139.17 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 48,037.63 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 05 Jan 2021, 09:29 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 5 Jan 2021: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 139.17 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 48,037.63 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 57.75 प्वाइंट की नरमी के साथ 14,075.15 के भाव पर खुला है.  

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी के दाम बढ़ने की आशंका बरकरार, जानिए क्या है वजह

सोमवार को कारोबार के अंत में 307.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 307.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,176.80 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 114.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,132.90 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को सेंसेक्स ने 48,220.47 और निफ्टी ने 14,147.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में पीरामल इंटरप्राइजेज, टाटा मोटर्स, चोलामंडलम, ओएनजीसी, अपोलो टायर्स, एनटीपीसी, केनरा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, भेल, आईओसी, कोल इंडिया, हिंडाल्को, इंटरग्लोब एविएशन, फेडरल बैंक, भारत फोर्ज, बजाज ऑटो, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बीपीसीएल, भारत इलेक्ट्रिक और टाटा पावर में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से हमारा किसी भी तरह का कोई लेना देना नहीं: Reliance Industries

वहीं दूसरी ओर महानगर गैस, टीसीएस, आईजीएल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, पीवीआर, जुबलिएंट फूड, एचडीएफसी, मुथूट फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल, आरबीएल बैंक, एचसीएल टेक और पेट्रोनेट एलएनजी में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में Reliance Industries ने उपद्रवियों के खिलाफ दायर की याचिका

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)