/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/04/sensex-up-75.jpg)
Sensex Open Today 4 Jan 2021( Photo Credit : newsnation)
Sensex Open Today 4 Jan 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 240.19 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,109.17 के स्तर पर खुला है.
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 85.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,104.35 के भाव पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 48,168.22 और निफ्टी ने 14,107.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: गेहूं और सरसों समेत कई रबी फसलों को बारिश से होगा फायदा
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 117.65 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
सेंसेक्स शुक्रवार को बीते सत्र से 117.65 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 47,868.98 पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 36.75 अंकों यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 14,018.50 पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया, सेल, भेल, नाल्को, एनएमडीसी, टाटा मोटर्स, जिंदल स्टील, अशोक लीलेंड, गेल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पीवीआर, आयशर मोटर्स, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा स्टील, केडिला हेल्थ, अडानी इंटरप्राइजेज, भारत इलेक्ट्रिक, ओएनजीसी, पेज इंडस्ट्रीज, वेदांता और हिंडाल्को में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: चीन को बड़ा झटका देने की तैयारी में भारतीय कारोबारी, बना रहे हैं ये योजना
वहीं दूसरी ओर कोलगेट, रिलायंस, हीरो मोटोकॉर्प, डीएलएफ, अरोबिंदो फार्मा और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us