/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/31/sensexopentodayians-63.jpg)
Sensex Open Today 31 Aug 2021( Photo Credit : NewsNation)
Sensex Open Today 31 Aug 2021: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 105.39 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,995.15 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 16.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,947.50 के स्तर पर खुला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स पहली 57 हजार के ऊपर पहुंच गया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 57,064.73 और निफ्टी ने 16,974.75 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: पेट्रोल-डीजल आज किस रेट पर मिल रहा है, देखें पूरी लिस्ट
सोमवार को 765.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 765.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 225.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को कारोबार में सेंसेक्स ने 56,958.27 और निफ्टी ने 16,951.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 204.53 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,329.25 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 70.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,775.85 के स्तर पर खुला था.
शुक्रवार को 175.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 175.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,124.72 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 68.30 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,705.20 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 86.17 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 55,862.93 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 5.65 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,642.55 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: जानकार जता रहे हैं भविष्य में सोने-चांदी में तेजी के आसार, जानिए क्या है वजह
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 105.39 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,995.15 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 16.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,947.50 के स्तर पर खुला