logo-image

Sensex Open Today 30 March 2021: 323 प्वाइंट बढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 14,600 के पार

Sensex Open Today 30 March 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 323.18 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,331.68 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 30 Mar 2021, 09:26 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 323.18 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,331.68 के स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 121.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,628.50 के भाव पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 30 March 2021: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 323.18 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,331.68 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 121.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,628.50 के भाव पर खुला है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के आखिर में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 568.38 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,008.50 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 182.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,507.30 के स्तर पर बंद हुआ था. 

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: आज घट सकते हैं सोने-चांदी के दाम, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

इन महत्वपूर्ण आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर
देश के शेयर बाजार पर इस सप्ताह भी कोरोना वायरस के कहर का साया बना रह सकता है. हालांकि फेस्टिव मूड के बावजूद निवेशकों की नजर आगे जारी होने वाले ऑटो की बिक्री के आंकड़ों और अमेरिकी बांड बाजार के रुखों पर बनी रहेगी. वहीं, प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का भी बाजार पर असर देखने को मिल सकता है. जानकारों के मुताबिक शेयर बाजार में इस सप्ताह भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है.

विदेशों में सप्ताह के दौरान जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का भी असर वैश्विक बाजारों पर देखने को मिलेगा. अमेरिका में मार्केट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के मार्च महीने के आंकड़े जारी होंगे और इसी दिन चीन में भी कैक्सिन मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के मार्च महीने के आंकड़े जारी होंगे. साथ ही, यूरो एरिया मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के मार्च महीने के आंकडे भी बुधवार को ही जारी होंगे. जानकार बताते हैं कि कोरोना के गहराते कहर से देश की अर्थव्यवस्था में रिवकरी की रफ्तार पर पड़ने वाले असर की आशंकाओं से निवेशकों का मनोबल कमजोर बना रह सकता है.

यह भी पढ़ें: होली में चॉकलेट और बेक्ड गुजिया की मांग बढ़ी, खरीदारी पिछले साल से तेज

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)  

इनपुट आईएएनएस