Sensex Open Today 3 Nov 2020: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 233.17 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,990.75 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,734.45 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने MSME सेक्टर को दी बड़ी राहत, ECLGS की अवधि एक महीना बढ़ी
सोमवार को 143.51 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 143.51 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,757.58 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 26.75 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 11,669.15 के स्तर पर बंद हुआ था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में केडिला हेल्थ, बंधन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रेमको सीमेंट्स, जिंदल स्टील, एसबीआई, जी इंटरटेनमेंट, इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, कंटेनर कॉर्पोरेशन, एचपीसीएल, भारत फोर्ज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, टाटा स्टील, अशोक लीलैंड, बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, वेदांता, भारती इंफ्राटेल, फेडरल बैंक, हिंडाल्को, वोल्टास, सीमेंस और डिवीस लैब्स में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बाजार में जल्द शुरू होगी आलू की नई फसल की सप्लाई, कीमतों पर लगेगी लगाम
वहीं दूसरी ओर गोदरेज प्रॉपर्टीज, वोडाफोन आइडिया, पीएनबी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, जुबलिएंट फूड, इंटरग्लोब एविएशन, भारती एयरटेल, ग्लेनमार्क, एसआरएफ, इंफोसिस, पीवीआर, सन टीवी नेटवर्क, हिंदुस्तान युनिलीवर, अंबुजा सीमेंट्स, पेज इंडस्ट्रीज और माइंडट्री में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: जानकार जता रहे हैं सोने-चांदी में आज तेजी का अनुमान, जानें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)