Sensex Open Today 3 March 2020: सोमवार की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 500 प्वाइंट उछला

Sensex Open Today 3 March 2020: मंगलवार (3 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 336.87 प्वाइंट की तेजी के साथ 38,480.89 के स्तर पर खुला है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
sensex

Sensex Open Today 3 March 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Sensex Open Today 3 March 2020: मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market News) में उछाल के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार (3 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 336.87 प्वाइंट की तेजी के साथ 38,480.89 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 84.8 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,217.55 के स्तर पर खुला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: डॉलर के मुकाबले रुपये में उछाल, 27 पैसे मजबूत खुला भाव

सेंसेक्स, निफ्टी में हरे निशान में कारोबार

शुरुआती कारोबार में (9.20 AM) सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. सेंसेक्स में फिलहाल करीब 500 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 150 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार (Modi Government) ने इन 28 कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने का लिया बड़ा फैसला

सोमवार को सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

सेंसेक्स 153.27 अंकों की गिरावट के साथ 38,144.02 पर और निफ्टी 69.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,132.75 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 613.66 अंकों की तेजी के साथ 38,910.95 पर खुला और 153.27 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 38,144.02 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 185.60 अंकों की तेजी के साथ 11,387.35 पर खुला और 69.00 अंकों या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 11,132.75 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: कोरोना वायरस के भय से सोने और चांदी में आ सकता है बड़ा उछाल

किन शेयरों में मजबूती और कमजोरी के साथ कारोबार

मंगलवार (3 मार्च) को शुरुआती कारोबार में जेएसडब्ल्यू स्टील, जी इंटरटेनमेंट, आयशर मोटर्स, यस बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, वेदांता, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, रिलायंस और सन फार्मा में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में बजाज ऑटो और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी, आज इतना सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

nifty Share Market News Sensex Open Today NSE BSE Equity Market Reliance Share Price
      
Advertisment