/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/29/share-market2-51.jpg)
Sensex Open Today 29 Sep 2020( Photo Credit : newsnation)
Sensex Open Today 29 Sep 2020: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 195.23 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,176.86 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 61.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,288.60 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: SBI के YONO के जरिए लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क में मिल रहा है भारी भरकम डिस्काउंट
सोमवार को सेंसेक्स 593 अंक चढ़कर हुआ था बंद
सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 593 अंक चढ़कर 37,982 के करीब बंद हुआ था और निफ्टी 177 अंकों की तेजी के साथ 11,228 के करीब बंद हुआ था. सोमवार को दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांकों में डेढ़ फीसदी से ज्यादा का उछाल आया था. बता दें कि लगातार दो सत्रों में सेंसेक्स 1,400 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में 400 अकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी.
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
आज शुरुआती कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प, अडानी इंटरप्राइजेज, एसआरएफ, टाटा केमिकल्स, अंबुजा सीमेंट्स, बाटा इंडिया, इंफो एज, टीसीएस, पीरामल इंटरप्राइजेज, गोदरेज कंज्यूमर, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, मदरसनसुमी, श्री सीमेंट्स, बर्जर पेंट्स, एसीसी, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, मुथूट फाइनेंस, एस्कॉर्ट्स, आयशर मोटर्स, पिडिलाइट इंडस्ट्री, टीवीएस मोटर, जिंदल स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सन टीवी नेटवर्क में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: चीनी एक्सपोर्ट को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
वहीं दूसरी ओर इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, भारती इंफ्राटेल, वोडाफोन आइडिया, केनरा बैंक, पीएनबी, ओएनजीसी, पीवीआर, बैंक ऑफ बड़ौदा, भेल, जी इंटरटेनमेंट, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, फेडरल बैंक, महानगर गैस, इंटरग्लोब एविएशन, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, भेल, बंधन बैंक और जीएमआर इंफ्रा में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में मजबूती के आसार, जानिए आज की बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)