logo-image

Sensex Open Today 29 July 2021: मंथली एक्सपायरी पर मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स करीब 200 प्वाइंट बढ़ा

Sensex Open Today 29 July 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 249.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,693.53 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 29 Jul 2021, 09:33 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 249.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,693.53 के स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 53.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,762.70 के स्तर पर खुला

मुंबई :

Sensex Open Today 29 July 2021: मंथली एक्सपायरी यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 249.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,693.53 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 53.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,762.70 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट और निफ्टी में 55 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, आज सोने-चांदी में क्या होगा रुख

बीते सत्र में 135.05 प्वाइंट की कमजोरी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 135.05 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 52,443.71 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 37.05 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,709.40 के स्तर पर बंद हुआ था. आज शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 94.93 अंक की मजबूती के साथ 52,673.69 के स्तर पर खुला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.1 प्वाइंट की बढ़त के साथ 15,761.55 के स्तर पर खुला था.

मंगलवार को 273.51 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को सेंसेक्स 273.51 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,578.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 78 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,746.45 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 143.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,995.72 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 36.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,860.50 के स्तर पर खुला था.  

सोमवार को 123.53 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 123.53 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,852.27 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 31.60 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,824.45 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 170.92 प्वाइंट यानी 0.32 फीसदी गिरकर 52,804.88 के स्तर पर खुला था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.70 प्वाइंट की गिरावट साथ 15,811.30 के स्तर पर खुला था.

यह भी पढ़ें: जमाकर्ताओं के लिए 5 लाख रुपये सुनिश्चित करने को डीआईसीजीसी बिल केंद्र से मंजूर

पिछले हफ्ते शुक्रवार को 138.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते यानी शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 138.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,975.80 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,856.05 के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 130.66 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,967.87 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 32.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,856.80 के स्तर पर खुला था.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)