logo-image

Sensex Open Today 28 June 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 202 प्वाइंट बढ़कर खुला सेंसेक्स

Sensex Open Today 28 June 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 201.69 प्वाइंट की मजबूती के साथ 53,126.73 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 28 Jun 2021, 09:21 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 201.69 प्वाइंट की मजबूती के साथ 53,126.73 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,915.35 के स्तर पर खुला 

मुंबई:

Sensex Open Today 28 June 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 201.69 प्वाइंट की मजबूती के साथ 53,126.73 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,915.35 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 125 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 30 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: जुलाई से महंगाई भत्ता और DR फिर से शुरू होने की खबर का वित्त मंत्रालय ने किया खंडन

पिछले हफ्ते शुक्रवार को 226.04 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 226.04 प्वाइंट यानी 0.43 फीसदी ऊपर 52,925.04 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 72 प्वाइंट की तेजी के साथ 15,860.35 के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 178.16 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,877.16 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 48.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,839.35 के स्तर पर खुला था. 

पिछले हफ्ते गुरुवार को 392.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 392.92 प्वाइंट यानी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 52,699.00 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 103.50 प्वाइंट यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 15,790.45 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 208.49 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,514.57 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 50.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,737.30 के स्तर पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में आईजीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, ओएनजीसी, वोल्टास, गुजरात गैस, केनरा बैंक और सिप्ला में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ, मैक्स फाइनेंशियल, कोल इंडिया, माइंडट्री, टीसीएस, लार्सन, अपोलो हॉस्पिटल और एलएंडटी इंफोटेक में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)