Sensex Open Today 26 Oct 2020: आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में सीमित दायरे में कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 35.74 प्वाइंट की नरमी के साथ 40,649.76 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 7.05 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 11,937.40 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: अमेजन को अंतरिम राहत, रिलायंस इंडस्ट्रीज-फ्यूचर ग्रुप सौदे पर लगी रोक
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 127.01 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 127.01 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,685.50 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 33.90 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,930.35 के स्तर पर बंद हुआ था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में जिंदल स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एस्कॉर्ट्स, इंफो एज, रिलायंस, चोलामंडलम, बायोकॉन, टाटा स्टील, भारत फोर्ज, कंटेनर कॉर्पोरेशन, हीरो मोटोकॉर्प, रेमको सीमेंट्स, कोल इंडिया, सेल, भारती इंफ्राटेल, एशियन पेंट्स, जीएमआर इंफ्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस, मैक्स फाइनेंशियल, गेल, जुबलिएंट फूड, भारत इलेक्ट्रिक और डिवीस लैब्स में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को राहत, सरकार के दखल के बाद सस्ते होने लग गए प्याज के दाम
वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, अरोबिंदो फार्मा, वेदांता, भेल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, पेट्रोनेट एलएनजी, नेस्ले, अमारा राजा बैट्री, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आईओसी, लार्सन, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आईजीएल, महानगर गैस, गोदरेज कंज्यूमर, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, एमआरएफ, पीएनबी, श्री सीमेंट्स, अडानी पोर्ट्स और एचडीएफसी लाइफ में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोना-चांदी खरीदें या बेचें? जानिए यहां
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)