Sensex Open Today 26 May 2020: मंगलवार को शुरुआत कारोबार में शेयर बाजार में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. मंगलवार (26 मई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 191.68 प्वाइंट की मजबूती के साथ 30,864.27 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 60.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,099.75 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट की मजबूती दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 26 May 2020: MCX पर सोने-चांदी में बढ़ सकती है खरीदारी, जानें आज की बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स
22 मई को 260 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार (22 मई) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 260.31 प्वाइंट की गिरावट के साथ 30,672.59 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 67 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,039.25 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): मक्के का रिकॉर्ड उत्पादन, भाव बेहद कम, किसान जाएं तो जाएं कहां
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
मंगलवार (26 मई) को शुरुआती कारोबार में आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती इंफ्राटेल, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, नेस्ले और टेक महिंद्रा में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, टीसीएस, जी इंटरटेनमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)