logo-image

Sensex Open Today 26 Aug 2021: मंथली एक्सपायरी पर शेयर बाजार में सुस्त कारोबार, निफ्टी 16,600 के ऊपर

Sensex Open Today 26 Aug 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 44.2 प्वाइंट की बढ़त के साथ 55,988.41 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 26 Aug 2021, 09:25 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 44.2 प्वाइंट की बढ़त के साथ 55,988.41 के स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 6.7 प्वाइंट की नरमी के साथ 16,627.95 के स्तर पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 26 Aug 2021: मंथली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में सुस्ती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 44.2 प्वाइंट की बढ़त के साथ 55,988.41 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 6.7 प्वाइंट की नरमी के साथ 16,627.95 के स्तर पर खुला है. बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 14.77 प्वाइंट की नरमी के साथ 55,944.21 स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,634.65 के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: आपके शहर में आज किस रेट पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, देखें लिस्ट

मंगलवार को 403.19 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 403.19 प्वाइंट की मजबूती के साथ 55,958.98 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 128.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,624.60 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 91.32 प्वाइंट की मजबूती के साथ 55,647.11 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 64.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,561.40 के स्तर पर खुला था. 

सोमवार को 226.47 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स 
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 226.47 प्वाइंट की तेजी के साथ 55,555.79 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,496.45 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 366.52 प्वाइंट की मजबूती के साथ 55,695.84 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 141.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,592.25 के स्तर पर खुला था. 

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में अब क्या बनाएं रणनीति, जानिए जानकारों की राय

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)