logo-image

Sensex Open Today 25 March 2021: शेयर बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स में 200 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट

Sensex Open Today 25 March 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 21.67 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 49,201.98 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 25 Mar 2021, 09:28 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 21.67 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 49,201.98 के स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 21.5 प्वाइंट की बढ़त के साथ 14,570.90 के भाव पर खुला 

मुंबई :

Sensex Open Today 25 March 2021: मंथली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 200 प्वाइंट की गिरावट और निफ्टी में करीब 50 प्वाइंट की कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 21.67 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 49,201.98 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.5 प्वाइंट की बढ़त के साथ 14,570.90 के भाव पर खुला है. बुधवार को देश के शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली के दवाब में कोहराम का आलम देखने को मिला था. कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 871 अंक लुढ़का और निफ्टी में भी 265 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. बीते सत्र में बैंकिंग, ऑटो, धातु समेत तमाम सेक्टरों में भारी बिकवाली दर्ज की गई.  

यह भी पढ़ें: Finance Bill 2021: वित्त विधेयक 2021 को मिली संसद की मंजूरी

बुधवार को 871.13 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स

बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 871.13 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 49,180.31 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 265.35 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 14,549.40 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 264.97 अंकों की कमजोरी के साथ 49,786.47 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,120.34 तक फिसला, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 49,854.58 रहा था. सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ दो शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 28 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.

दूसरी ओर बुधवार को ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 102.30 अंकों की गिरावट के साथ 14,712.45 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,535 तक फिसला, जबकि निफ्टी का ऊपरी स्तर 14,752.35 रहा। निफ्टी के 50 शेयरों में से सिर्फ तीन शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 47 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया, टाटा मोटर्स, भेल, पीवीआर, अडानी इंटरप्राइजेज, फेडरल बैंक, टाटा पावर, मदरसनसुमी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, अडानी पोर्ट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, नाल्को, ट्रेंट, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और अशोक लीलेंड में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर जुबलिएंट फूड, आरती इंडस्ट्रीज, एल्केम लैब, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, कोलगेट, सेल, ओएनजीसी और नेस्ले में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ी राहत, लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें नई रेट लिस्ट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)  

इनपुट आईएएनएस