Sensex Open Today 24 Sep 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 386.24 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,282.18 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 120.85 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,011 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: कृषि विधेयकों से मंडियों के कारोबारियों को भविष्य की चिंता, शुल्क हटाने की मांग
बुधवार को 65.66 अंक की कमजोरी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को सेंसेक्स 65.66 अंकों यानी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,668.42 पर बंद हुआ और निफ्टी 21.80 अंकों यानी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,131.85 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 390.86 अंकों की तेजी के साथ 38,124.94 पर खुला और 38,140.07 तक उछला लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 37,313.09 तक टूटा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 105.10 अंकों की बढ़त के साथ 11,258.75 पर खुला और 11,259.55 तक चढ़ा, लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में निफ्टी 11,024.40 तक लुढ़का.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
आज शुरुआती कारोबार में इंटरग्लोब एविएशन, हिंडाल्को, अशोक लीलेंड, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, सन टीवी नेटवर्क, सेल, वोडाफोन आइडिया, मदरसनसुमी, बोस, नाल्को, केनरा बैंक, यूपीएल, आईजीएल, जी इंटरटेनमेंट, डीएलएफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, भेल, एनएमडीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, भेल, आरबीएल बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, ग्लेनमार्क, भारत फोर्ज, यूनाइटेड ब्रेवरीज, मैक्स फाइनेंशियल और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर भारती इंफ्राटेल, वेदांता, अपोलो हास्पिटल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, इंफो एज, टाटा केमिकल्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: कृषि विधेयकों के विरोध में 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)