logo-image

Sensex Open Today 24 May 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मजबूती के साथ खुले सेंसेक्स, निफ्टी

Sensex Open Today 24 May 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 186.8 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,727.28 स्तर पर खुला है.

Updated on: 24 May 2021, 09:25 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 186.8 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,727.28 स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 36.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,211.35 के स्तर पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 24 May 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 186.8 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,727.28 स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 36.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,211.35 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में 150 प्वाइंट से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं निफ्टी 15,200 के ऊपर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने-चांदी में क्या करें निवेशक, जानिए यहां

पिछले हफ्ते शुक्रवार को 975.62 प्वाइंट उछलकर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार (21 May 2021) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 975.62 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 50,540.48 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 269.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,175.30 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 269.12 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,833.98 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 81.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,987.80 के स्तर पर खुला था. 

वीकली एक्सपायरी यानी गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 338 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 49,564.86 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 124.10 अंक फिसलकर 14,906.05 के स्तर पर बंद हुई थी. बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 290.69 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,902.64 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 77.95 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 15,030.15 के स्तर पर बंद हुआ था. 

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार

आज शुरुआती कारोबार में एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एल्केम लैब, यूनाइटेड स्प्रिट्स, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और भारत फोर्ज में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर कंटेनर कॉर्पोरेशन, एनएमडीसी, जिंदल स्टील, वेदांता, हिंडाल्को, श्री सीमेंट्स और टाटा स्टील में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): लॉकडाउन के बीच उपभोक्ताओं का विश्वास पड़ा कमजोर, कम कर रहे खरीदारी
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)