Sensex Open Today 24 June 2021: मंथली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 208.49 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,514.57 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 50.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,737.30 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में 150 प्वाइंट से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 24 June 2021: US में आज आएंगे बेरोजगारी भत्ते के आंकड़े, सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव की आशंका
बीते सत्र में 282.63 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 282.63 प्वाइंट यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 52,306.08 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 85.80 प्वाइंट यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 15,686.95 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 151.16 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52739.87 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 50.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15823.20 के स्तर पर खुला था. मंगलवार को सेंसेक्स 14.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,588.71 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 26.25 प्वाइंट यानी 0.17 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 15,772.75 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में डॉ लाल पैथलैब, एयू स्मॉल फाइनेंस, इंफोसिस, टीसीएस, वेदांता, इंडियाबुल्स हाउसिंग, नवीन फ्लूरीन, पीएनबी, गेल, एलएंडटी फाइनेंस, बंधन बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल, टोरेंट पावर, अडानी पोर्ट्स, महानगर गैस, अपोलो टायर्स, बाटा इंडिया और पेट्रोनेट एलएनजी में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 208.49 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,514.57 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 50.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,737.30 के स्तर पर खुला