/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/24/sharemarket-down-35.jpg)
Sensex Open Today 24 April 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
Sensex Open Today 24 April 2020: शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजारगिरावट के साथ खुले हैं. शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 436.46 प्वाइंट की गिरावट के साथ 31,426.62 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 150 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,163.90 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: किसानों और कारोबारियों के लिए आज हो सकता है बड़ा फैसला, PM और FM की अहम बैठक
गुरुवार को 484 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 483.53 प्वाइंट की तेजी के साथ 31,863.08 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 126.60 प्वाइंट की मजबूती के साथ 9,313.90 के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: वायदा बाजार खुलने से पहले करें सोने-चांदी में मुनाफे की तैयारी, जानिए रणनीति
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
शुक्रवार (24 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में जी इंटरटेनमेंट, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, एसबीआई, कोटक महिंद्रा, यूपीएल, ग्रासिम, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टाइटन कंपनी, रिलायंस, विप्रो, मारूति सुजूकी और टाटा स्टील में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, सिप्ला, ब्रिटानिया, भारती इंफ्राटेल, लार्सन, ओएनजीसी, सन फार्मा, गेल, कोल इंडिया और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)