logo-image

Sensex Open Today 23 Oct 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूत, निफ्टी 11,950 के ऊपर

Sensex Open Today 23 Oct 2020: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 169.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,728.39 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 23 Oct 2020, 11:53 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 23 Oct 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 169.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,728.39 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 61.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,957.90 के भाव पर खुला है.  

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में बगैर घबराएं करें ट्रेडिंग, लागू रहेंगे उतार-चढ़ाव से निपटने के उपाय

गुरुवार को 148.82 प्वाइंट की कमजोरी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 148.82 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 40,558.49 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 41.20 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,896.45 के स्तर पर बंद हुआ था. 

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में भारती इंफ्राटेल, एल एंड टी, टाटा स्टील, इंडियाबुल्स हाउसिंग, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, सिप्ला, वोडाफोन आइडिया, भेल, अडानी इंटरप्राइजेज, सेल, नाल्को, डाबर इंडिया, एचपीसीएल, भारती एयरटेल, जी इंटरटेनमेंट, वेदांता, मदरसनसुमी, डॉ रेड्डीज लैब्स, नाल्को, सन फार्मा, ग्रासिम, मारूति सुजूकी, नाल्को, चोलामंडलम, भारत इलेक्ट्रिक, जी इंटरटेनमेंट, इंटरग्लोब एविएशन और डाबर इंडिया में हरे निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: गुरुवार की गिरावट के बाद सोने-चांदी में आज क्या करें, जानिए यहां

वहीं दूसरी ओर अपोलो हास्पिटल, बायोकॉन, आरबीएल बैंक, रेमको सीमेंट्स, मुथूट फाइनेंस, गेल, पेट्रोनेट एलएनजी, टोरेंट पावर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, क्यूमिंस, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस, कंटेनर कॉर्पोरेशन और एचयूएल में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: जीवन बीमा लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, क्लेम मिलने में नहीं होगी दिक्कत

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)