logo-image

Sensex Open Today 21 July 2020: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 11,100 के पार

Sensex Open Today 21 July 2020: मंगलवार (21 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 404.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,823.61 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 21 Jul 2020, 09:32 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 21 July 2020: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. मंगलवार (21 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 404.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,823.61 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 103.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,126.10 के भाव पर खुला है.

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर टैक्स बढ़ाया, अब इतने चुकाने पड़ेंगे पैसे

बीते सत्र में 398.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार (20 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 398.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,418.99 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 120.50 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,022.20 के स्तर पर बंद हुआ था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
मंगलवार (21 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, पीरामल इंटरप्राइजेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, अपोलो हास्पिटल, आरबीएल बैंक, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, श्री सीमेंट्स, बजाज फाइनेंस, मारूति सुजूकी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, कोटक महिंद्रा, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एलआईसी हाउसिंग, बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्लेनमार्क, बजाज फाइनेंस, टीवीएस मोटर, एनसीसी, जुबलिएंट फूड, वेदांता, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बंधन बैंक, बायोकॉन, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एसबीआई, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, नेस्ले, टाटा मोटर्स, एस्कॉर्ट्स, सिप्ला और मैक्स फाइनेंशियल में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर आज सोना-चांदी खरीदें या फिर बेचें, जानिए जानकारों की राय 

वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, इक्विटास होल्डिंग, बजाज फिनसर्व, आईजीएल, इंफो एज, एचपीसीएल, एनएमडीसी, भारत फोर्ज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जी इंटरटेनमेंट, आरईसी, टाटा स्टील, सेल, कोल इंडिया, डाबर इंडिया, टोरेंट फार्मा, गोदरेज कंज्यूमर, बाटा इंडिया, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, हेवेल्स इंडिया और मेरिका में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: किस शहर में मिल रहा है महंगा डीजल और सस्ता पेट्रोल, जानिए यहां

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)