Sensex Open Today 21 Aug 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार (20 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 251.54 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,471.93 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 97.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,409.55 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज गिरावट पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट
गुरुवार को 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 394.40 अंकों यानि 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 38,220.39 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी पिछले सत्र से 96.20 अंकों यानी 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,312.20 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 330.89 अंकों की गिरावट के साथ 38,283.90 पर खुला और 38,155.78 तक फिसला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
शुक्रवार (21 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में भेल, सेल, अडानी इंटरप्राइजेज, डिवीस लैब्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, जीएमआर इंफ्रा, एसबीआई, पेट्रोनेट एलएनजी, माइंडट्री, सेंचुरी, महानगर गैस, एचडीएफसी बैंक, माइंडट्री, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पेट्रोनेट एलएनजी, कोल इंडिया, पीवीआर, पीएनबी, उज्जीवन फाइनेंशियल, नाल्को, हिंडाल्को, बंधन बैंक, एनटीपीसी, नाल्को, भारत फोर्ज, टेक महिंद्रा और वोडाफोन आइडिया में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल का रेट 19 पैसे बढ़ा, फटाफट चेक करें अपने शहर के भाव
वहीं दूसरी ओर सन टीवी नेटवर्क, भारती एयरटेल, अशोक लीलेंड, भारती इंफ्राटेल, मैक्स फाइनेंशियल, हेवेल्स इंडिया और टीवीएस मोटर में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 2 हजार अरब डॉलर के मार्केट कैप वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनी Apple
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)