Sensex Open Today 20 April 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को आई भारी गिरावट के बाद आज यानि मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में तेज रिकवरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में करीब 523.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,473.04 स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 167.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,526.70 के स्तर पर खुला है. बता दें कि सोमवार को कोरोना वायरस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लागू नए प्रतिबंधों और कोविड-19 संक्रमणों के बढ़ते मामलों की वजह से शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: जानकार जता रहे हैं सोने-चांदी में आज मजबूती की संभावना
बीते सत्र में 882.61 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 882.61 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,949.42 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 258.40 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,359.45 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, डॉ रेड्डीज लैब्स, बजाज फाइनेंस, कंटेनर कॉर्पोरेशन, जिंदल स्टील, इंडस टावर्स, एसीसी, अशोक लीलेंड, एलएंडटी फाइनेंस, पीरामल इंटरप्राइजेज, सेल, ग्रासिम, कंटेनर कॉर्पोरेशन, एसीसी, इंडसइंड बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, बैंक ऑफ बड़ौदा और एयूस्माल फाइनेंस में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर डॉ लाल पैथ लैब, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविएशन, एसआरएफ, विप्रो, ब्रिटानिया और माइंडट्री में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) में करीब 523.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,473.04 स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 167.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,526.70 के स्तर पर खुला