logo-image

Sensex Open Today 2 Sep 2021: वीकली एक्सपायरी पर मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 17,100 के ऊपर

Sensex Open Today 2 Sep 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 85.44 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,423.65 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 02 Sep 2021, 09:24 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 85.44 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,423.65 के स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 19.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,095.40 के स्तर पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 2 Sep 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market Update) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 85.44 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,423.65 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 19.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,095.40 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 100 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 30 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.  

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: आपके शहर में किस रेट पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, देखें यहां

बुधवार को 214.18 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 214.18 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 57,338.21 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 55.95 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 17,076.25 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 57,918.71 और 17,225.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.  

मंगलवार को 662.63 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स 
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 662.63 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,552.39 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 201.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,132.20 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 105.39 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,995.15 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 16.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,947.50 के स्तर पर खुला था. मंगलवार को सेंसेक्स ने 57,625.26 और निफ्टी ने 17,153.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. 

सोमवार को 765.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 765.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 225.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को कारोबार में सेंसेक्स ने 56,958.27 और निफ्टी ने 16,951.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 204.53 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,329.25 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 70.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,775.85 के स्तर पर खुला था.  

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज क्या बनाएं रणनीति, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)