logo-image

Sensex Open Today 2 March 2020: शेयर बाजार में तेज रिकवरी, पैसा कमाना है तो जानिए आज की 3 शानदार ट्रेडिंग कॉल

Sensex Open Today 2 March 2020: सोमवार (2 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 613.66 प्वाइंट की तेजी के साथ 38,910.95 के स्तर पर खुला.

Updated on: 03 Mar 2020, 08:32 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 2 March 2020: शुक्रवार को आई भारी गिरावट के बाद आज यानि सोमवार को शेयर बाजार (Share Market News) में तेज रिकवरी देखने को मिल रही है. सोमवार (2 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 613.66 प्वाइंट की तेजी के साथ 38,910.95 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 185.6 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,387.35 के स्तर पर खुला है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की बढ़त, 11 पैसे बढ़कर खुला भाव

बता दें कि शुक्रवार को चीन के बाद दक्षिण कोरिया व अन्य देशों में कोरोना वायरस के कहर बरपाने की वजह से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई थी. यह गिरावट 2008 के वित्तीय संकट के बाद की सबसे बड़ी गिरावट रही थी.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सस्ते भाव पर सोने और चांदी में खरीदारी का मौका, कहीं मौका हाथ से निकल ना जाए

सेंसेक्स में हरे निशान में कारोबार

शुरुआती कारोबार में (10 AM) सेंसेक्स में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स में फिलहाल करीब 550 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 150 प्वाइंट की तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप में करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे शेयर बाजार

शुक्रवार (28 फरवरी) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,448.37 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 38,297.29 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 431.55 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,201.75 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: गाड़ी स्टार्ट करने से जान लें आज कहां मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल, देखें पूरी लिस्ट

क्या कहते हैं मार्केट के जानकार

Finedu Consultancy के डायरेक्टर विपुल कौशिक के मुताबिक शेयर बाजार में अभी उठापटक रह सकती है. उनका कहना है कि बाजार में आया कोई भी उछाल बिकवाली का बेहतरीन मौका साबित हो सकता है. उनका कहना है कि निफ्टी मार्च वायदा में 11,000, 10,840 और 10,640 का मजबूत सपोर्ट है और अगर 10,640 के स्तर तक निफ्टी लुढ़ककर आती है और वहां टिकी रहती है तो उन स्तरों से तेज रिकवरी आ सकती है. उनका कहना है कि निफ्टी में वापस 11,540 के स्तर तक शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है. कोरोना वायरस की वजह से निफ्टी मार्च वायदा में 11,540 का लेवल एक मजबूत रेसिस्टेंस के तौर पर उभरकर सामने आया है. उनका कहना है कि अगले 3 महीने के लिए फार्मा, कंज्यूमर ड्यरेबल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर से जुड़े शेयरों में निवेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के लिए कही ये बड़ी बात

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

सोमवार (2 मार्च) को शुरुआती कारोबार में जी इंटरटेनमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, NTPC, रिलायंस, भारती इंफ्राटेल, कोल इंडिया, हिंडाल्को, ONGC, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटो कॉर्प, SBI, टाइटन कंपनी, इंफोसिस, मारूति सुजूकी, बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में कोटक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): पंजाब के लाखों कर्मचारियों को सरकार ने दिया होली गिफ्ट, महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ाया

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)