logo-image

Sensex Open Today 19 March 2021: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स करीब 375 प्वाइंट लुढ़का

Sensex Open Today 19 March 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 335.33 प्वाइंट की गिरावट के साथ 48,881.19 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 19 Mar 2021, 09:36 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 335.33 प्वाइंट की गिरावट के साथ 48,881.19 के स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 86.7 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,471.15 के भाव पर खुला

मुंबई :

Sensex Open Today 19 March 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 335.33 प्वाइंट की गिरावट के साथ 48,881.19 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 86.7 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,471.15 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 375 प्वाइंट और निफ्टी करीब 125 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को देश के शेयर बाजार में आईटी, हेल्थकेयर, ऊर्जा समेत तकरीबन तमाम सेक्टरों में बिकवाली के भारी दबाव के कारण कोहराम का आलम रहा. गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें सत्र में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 585 अंक टूटकर 49,217 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 163 अंकों की गिरावट के साथ 14,558 पर ठहरा था. सेंसेक्स बीते सत्र से 585.10 अंकों यानी 1.17 फीसदी लुढ़ककर 49,216.52 पर ठहरा था, जबकि कारोबार के दौरान 49,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसला. वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 163.45 अंकों यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 14,557.85 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज उठापटक की आशंका, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

आईटी, बैंकिंग, हेल्थेकेयर सेक्टर में भारी बिकवाली से गिरा था बाजार
अमेरिकी बांड बाजार में मजबूती आने से घरेलू शेयर बाजार में आईटी, बैंकिंग, हेल्थेकेयर समेत कई अन्य सेक्टरों में बिकवाली का भारी दबाव रहा, जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई थी. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 359.63 अंकों की बढ़त के साथ 50,161.25 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 50,296.35 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 48,962.36 पर आ गया। दोहपर बाद के कारोबार के दौरान बिकवाली का भारी दबाव रहा था. बीते सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 134.20 अंकों की तेजी के साथ 14,855.50 पर खुला था और 14,875.20 तक चढ़ा, लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में टूटकर 14,478.60 पर आ गया था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में पावर फाइनेंस, ओएनजीसी, गेल, भेल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, मदरसनसुमी, इंडस टावर्स, टाटा मोटर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, सेल, फेडरल बैंक, अशोक लीलेंड, आईआरसीटीसी, जुबलिएंट फूड, हेवेल्स इंडिया, जिंदल स्टील, एलएंडटी फाइनेंस, पीएनबी और भारत इलेक्ट्रिक में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कैट ने अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत ई कॉमर्स कंपनियों पर लगाया बड़ा आरोप

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

इनपुट आईएएनएस