logo-image

Sensex Open Today 19 April 2021: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार धराशायी, सेंसेक्स 1,300 प्वाइंट लुढ़का

Sensex Open Today 19 April 2021: NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 311.25 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 14,306.60 के भाव पर खुला है.

Updated on: 19 Apr 2021, 09:37 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) में करीब 1,300 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है
  • निफ्टी (Nifty) 311.25 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 14,306.60 के भाव पर खुला 

मुंबई:

Sensex Open Today 19 April 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में करीब 1,300 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 311.25 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 14,306.60 के भाव पर खुला है. फिलहाल निफ्टी में 350 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.  

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी के आज बढ़ सकते हैं दाम, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

जानकारों का कहना है कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण (Coronavirus Epidemic) लगातार बढ़ रहा है. कोरोना के आंकड़े और लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) का डर शेयर बाजार पर हावी है, जिसकी वजह से घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. 

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, ओएनजीसी, मारूति, हिंडाल्को, आईओसी, यूपीएल, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेट्स, एसबीआई लाइफ, बीपीसीएल, ग्रासिम, आईटीसी, टाटा कंज्यूमर में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर विप्रो और सिप्ला  में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार दे सकती है एक और राहत पैकेज, नीति आयोग ने दिए संकेत