Sensex Open Today 17 March 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में हल्की नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 72.06 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 50,436.02 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 36.1 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 14,946.55 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के गहराते कहर के चलते शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था. मंगलवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 31.12 अंकों यानी 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 50,363.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 19.05 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 14,910.45 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा था.
यह भी पढ़ें: आज कैसा रहेगा सोने-चांदी का बाजार, जानिए दिग्गज जानकारों की राय
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 213.34 अंकों की बढ़त के साथ 50,608.42 पर खुला और 50,857.98 चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 50,289.44 तक फिसला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 55.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,996.10 पर खुला और 15,051.60 तक चढ़ा, जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,890.65 रहा था. हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 81.26 अंकों यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 20,510.37 पर बंद हुआ था और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 66.71 अंकों यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 21,162.50 पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में गुजरात गैस, आईजीएल, भारत फोर्ज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, लार्सन, महानगर गैस, आईटीसी, टोरेंट पावर, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, पेज इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, ग्रेन्युल्स इंडिया, अरोबिंदो फार्मा, निप्पोन में हरे निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर बीपीसीएल, एयू स्मॉल फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, एल एंड टी टेक्नोलॉजी, गोदरेज कंज्यूमर, टाटा केमिकल्स, कोल इंडिया में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: एक हजार के नोट बैन करने के बाद 2000 के नोटों पर मोदी सरकार की नजर! पढ़ें पूरी खबर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
इनपुट आईएएनएस
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 72.06 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 50,436.02 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 36.1 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 14,946.55 के भाव पर खुला