logo-image

Sensex Open Today 17 Feb 2021: शेयर बाजार में कमजोरी, 15,300 के नीचे खुला निफ्टी

Sensex Open Today 17 Feb 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 107.23 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 51,996.94 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 17 Feb 2021, 09:24 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 107.23 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 51,996.94 के स्तर पर खुला  
  • निफ्टी (Nifty) 33.55 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,279.90 के भाव पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 17 Feb 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. निफ्टी आज के कारोबार में 15,300 के नीचे खुला है. ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली की वजह से शेयर बाजार में कमजोरी दर्ज की जा रही है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 107.23 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 51,996.94 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 33.55 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,279.90 के भाव पर खुला है. बता दें कि कारोबार के अंत में मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 49.96 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 52,104.17 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 1.25 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,313.45 के स्तर पर बंद हुआ था. बीते सत्र में सेंसेक्स (Share Market News) ने 52,516.76 और निफ्टी ने 15,431.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. 

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज बिकवाली की आशंका, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में नेस्ले, इंफो एज, बीपीसीएल, पेज इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टील, इंटरग्लोब एविएशन, टीसीएस, वोल्टास, एचडीएफसी, आरबीएल बैंक, कोटक महिंद्रा, ल्युपिन, विप्रो, वोल्टास, बंधन बैंक, मदरसनसुमी, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान युनिलीवर, यूनाइटेड स्प्रिट्स, वेदांता, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, भेल, सन टीवी नेटवर्क, एक्सिस बैंक, डिवीस लैब्स, अरोबिंदो फार्मा, ग्लेनमार्क, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर कंटेनर कॉर्पोरेशन, डॉ लाल पैथलैब, अडानी पोर्ट्स, जी इंटरटेनमेंट, पीएनबी, मैक्स फाइनेंशियल, भारत फोर्ज, टोरेंट पावर, हीरो मोटोकॉर्प, मुथूट फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रिक, अंबुजा सीमेंट्स, एनटीपीसी, अडानी इंटरप्राइज, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी लाइफ, अपोलो टायर्स, वोडाफोन आइडिया और आईसीआईसीआई लोंबार्ड में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: पेट्रोल की कीमतों में लगी आग कब बुझेगी, जगह-जगह मार रहा शतक

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)