logo-image

Sensex Open Today 16 June 2021: कमजोरी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 100 प्वाइंट गिरा

Sensex Open Today 16 June 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 9.16 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52,782.21 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 16 Jun 2021, 09:23 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 9.16 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52,782.21 के स्तर पर खुला 
  • निफ्टी (Nifty) 21.75 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,847.50 के स्तर पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 16 June 2021: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 9.16 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52,782.21 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.75 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,847.50 के स्तर पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 100 प्वाइंट की कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वहीं निफ्टी में करीब 30 प्वाइंट की नरमी देखी जा रही है.  

यह भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर टिकी है सोने-चांदी की चाल, जानिए रणनीति

बीते सत्र में 221.52 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को सेंसेक्स 0.42 फीसदी यानी 221.52 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,773.05 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 0.36 फीसदी यानी 57.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,869.25 पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 200.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,751.83 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 55.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,866.95 के स्तर पर खुला था. मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 52,869.51 और निफ्टी ने 15,901.60 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में जुबलिएंट फूड, एचपीसीएल, ओएनजीसी, पावर फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आईआरसीटीसी, इंफो एज, आरती इंडस्ट्रीज और दीपक नाइट्रेट में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, इंटरग्लोब एविएशन, अडानी इंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, हिंडाल्को और वोल्टास में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: एक दिन के ब्रेक के बाद आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें पूरी रेट लिस्ट
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)