logo-image

Sensex Open Today 15 June 2021: रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, निफ्टी 15,850 के ऊपर

Sensex Open Today 15 June 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 200.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,751.83 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 15 Jun 2021, 09:31 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 200.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,751.83 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 55.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,866.95 के स्तर पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 15 June 2021: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 200.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,751.83 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 55.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,866.95 के स्तर पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 52,836.31 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. वहीं निफ्टी भी 15,889.60 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: मौजूदा स्तरों पर सोने-चांदी में क्या करें, जानिए आज की टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

बीते सत्र में 76.77 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 76.77 अंक की तेजी के साथ 52,551.53 के स्तर पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.50 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 15,811.85 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 17.58 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52,492.34 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 7.95 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,791.40 के स्तर पर खुला था.
 
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंज्यूमर में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज, सिप्ला और कोल इंडिया में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अवीवा सरल जीवन बीमा से ग्राहकों को मिलेगी आर्थिक सुरक्षा, जानिए क्या है खासियत
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)