/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/15/share-market5-20.jpg)
Sensex Open Today 15 July 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
Sensex Open Today 15 July 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market)में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. बुधवार (15 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex)281.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,314.76 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 93.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,701 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में 300 प्वाइंट से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: PMGKY के तहत मुफ्त वितरण के लिए चने का पर्याप्त भंडार, दालों का भी भरपूर स्टॉक
मंगलवार को 660.63 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार (14 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 660.63 प्वाइंट की गिरावट के साथ 36,033.06 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 195.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,607.35 के स्तर पर बंद हुआ.
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
बुधवार (15 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एनआईआईटी टेक, ग्लेनमार्क, एचसीएल टेक, बोस, एक्सिस बैंक, टीसीएस, जुबलिएंट फूड, बर्जर पेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, भारत इलेक्ट्रिक, टीसीएस, आरबीएल बैंक, बंधन बैंक, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, भेल, मारूति सुजूकी, रिलायंस, भारत फोर्ज, चोलामंडलम, मदरसनसुमी, अडानी पोर्ट्स, उज्जीवन फाइनेंशियल, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, फेडरल बैंक, टीवीएस मोटर, केनरा बैंक और आयशर मोटर्स में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: जानकारों की राय में आज सोने-चांदी में आ सकती है तेजी, देखें बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स
वहीं दूसरी ओर पेट्रोनेट एलएनजी, बायोकॉन, सेंचुरी, वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, यूपीएल, श्री सीमेंट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, जीएमआर इंफ्रा, मैक्स फाइनेंशियल, रेमको सीमेंट्स, आईओसी, यूनाइटेड स्प्रिट्स, अशोक लीलेंड, टाटा केमिकल्स और महानगर गैस में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: 1 दिन के ब्रेक के बाद फिर महंगा हो गया डीजल, चेक करें आज के ताजा भाव
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)