logo-image

Sensex Open Today 15 April 2021: शेयर बाजार में सुस्त कारोबार, निफ्टी 14,550 के ऊपर

Sensex Open Today 15 April 2021: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 31.29 प्वाइंट की नरमी के साथ 48,512.77 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 15 Apr 2021, 09:23 AM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 31.29 प्वाइंट की नरमी के साथ 48,512.77 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी (Nifty) 17.6 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 14,522.40 के भाव पर खुला

मुंबई:

Sensex Open Today 15 April 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 31.29 प्वाइंट की नरमी के साथ 48,512.77 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 17.6 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 14,522.40 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 80 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 50 प्वाइंट की बढ़त के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 660.68 अंकों यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 48,544.06 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 194 अंकों यानी 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 14,504.80 पर बंद हुआ था. 

यह भी पढ़ें: कोरोना काल: गैर-बासमती चावल (Non-Basmati Rice) का एक्सपोर्ट 129 फीसदी बढ़ा

निचले स्तर पर खरीदारी से मंगलवार को शेयर बाजार में आई थी तेजी
बीते सत्र में आई भारी गिरावट के बाद लिवाली बढ़ने से मंगलवार को शेयर बाजार में रिकवरी लौटी थी. वहीं, विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 108.15 अंकों की बढ़त के साथ 47,991.53 पर खुला था और दिनभर के कारोबार के दौरान 48,627.43 तक उछला था, जबकि सेंसेक्स निचला स्तर 47,775.32 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 54.10 अंकों की बढ़त के साथ 14,364.90 पर खुला था और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,528.90 तक उछला था, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,274.90 रहा था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

- इनपुट आईएएनएस