/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/14/sensex-90.jpg)
Sensex Open Today 14 Oct 2020( Photo Credit : newsnation)
Sensex Open Today 14 Oct 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में बेहद मामूली नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2.32 प्वाइंट की नरमी के साथ 40,623.19 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 17.1 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,917.40 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज गिरावट पर दिख सकती है खरीदारी, जानें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
मंगलवार को 31.71 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31.71 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,625.51 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स लगातार नौवें कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.55 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,934.50 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक 3.94 प्रतिशत के लाभ में रहा था. जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा अध्ययन में भागीदार को अस्पष्ट बीमारी के बाद कोविड-19 के टीके का परीक्षण रोकने की खबरों से वैश्विक बाजारों में गिरावट आई थी.
किन शेयरों में तेजी और मंदी के साथ हो रहा है कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में विप्रो, कोल इंडिया, ओएनजीसी, एचपीसीएल, एनटीपीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईओसी, यूपीएल, टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, जी इंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, वोडाफोन आइडिया, मुथूट फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, नाल्को, पीरामल इंटरप्राइजेज, फेडरल बैंक, एनएमडीसी, आईटीसी में नरमी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: केंद्र ने 20 राज्यों को GST क्षतिपूर्ति के लिये कर्ज लेकर जुटाने को मंजूरी दी
वहीं दूसरी ओर भारती इंफ्राटेल, टाटा केमिकल्स, इंफो एज, मैक्स फाइनेंशियल, भारत इलेक्ट्रिक, एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन कंपनी, सेल, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया, जुबलिएंट फूड, आईजीएल, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में आलू चिप्स के प्लांट लगाएगी PepsiCo, किसानों को होंगे कई फायदे
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)