Sensex Open Today 14 Aug 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. शुक्रवार (14 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 122.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,432.94 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 45.25 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,345.70 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: RBI ने नियमों का पालन नहीं करने पर चार सहकारी बैंकों पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना
गुरुवार को सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 59.14 अंक की कमजोरी के साथ हुआ था बंद
वीकली एक्सपायरी के दिन प्रमुख संवेदी सूचकांक सपाट बंद हुए थे. सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 59.14 अंक यानी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 38310.49 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी महज 7.95 अंक फिसलकर 11,300.45 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली थी.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
शुक्रवार (14 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में अशोक लीलेंड, एस्कॉर्ट्स, ग्लेनमार्क, मुथूट फाइनेंस, पीवीआर, अरोबिंदो फार्मा, माइंडट्री, अमाराराजा बैट्री, यूनाइटेड ब्रेवरीज, सन फार्मा, एनआईआईटी टेक, लार्सन, कंटेनर कॉर्पोरेशन, यूपीएल, अडानी इंटरप्राइजेज, बंधन बैंक, विप्रो, टीसीएस, सेल, सन टीवी नेटवर्क, जुबलिएंट फूड, ल्युपिन, इंफो एज, एचडीएफसी, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एसीसी, अपोलो हास्पिटल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंज्यूमर और इक्विटास होल्डिंग में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: फिर महंगे हो रहे हैं सोना-चांदी, अब क्या रणनीति बनाएं निवेशक, जानिए बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स
वहीं दूसरी ओर भारत फोर्ज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, आयशर मोटर्स, इंटरग्लोब एविएशन, पावर फाइनेंस, बोस, हीरो मोटोकॉर्प, आरईसी, एचडीएफसी लाइफ, चोलामंडलम, टीवीएस मोटर, पेट्रोनेट एलएनजी, टाटा मोटर्स, भेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, गोदरेज कंज्यूमर, आरबीएल बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोलगेट, हेवेल्स इंडिया, बजाज ऑटो और आईजीएल में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: खाद्य वस्तुओं की महंगाई ने जीना किया मुश्किल, जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति में उछाल
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)