Sensex Open Today 13 April 2021: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में हल्की रिकवरी के साथ कारोबार हो रहा है. सोमवार को आई भारी गिरावट के बाद आज बाजार में हल्की रिकवरी दर्ज की जा रही है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 108.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 47,991.53 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 54.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,364.90 के भाव पर खुला है. सोमवार देश में कोरोना का प्रकोप दोबारा गहराने से बने निराशा के माहौल में दलाल स्ट्रीट पर कोहराम का आलम रहा. बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 1708 अंक लुढ़ककर 47,883 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 524 अंक टूटकर 14,310 पर ठहरा.
बीते सत्र में 1707.94 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बीते सत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने और इसकी रोकथाम के लिए किए गए प्रतिबंधात्मक उपायों से आर्थिक गतिविधियों पर पड़ने वाले असर को भापंते हुए निवेशकों में बिकवाली का मूड बना रहा. सेंसेक्स बीते सत्र से 1707.94 अंकों यानी 3.44 फीसदी की गिरावट के साथ 47,883.38 पर कारोबार बंद हुआ था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 524.05 अंकों यानी 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ 14,310.80 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 634.67 अंकों की गिरावट के साथ 48,956.65 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 47,693.44 तक फिसला. सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ एक शेयर में बढ़त रही जबकि 29 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 190.20 अंकों की कमजोरी के साथ 14,644.65 पर खुला था और 14,652.50 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 14,248.70 पर आ गया था. निफ्टी के सिर्फ चार शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे, जबकि 46 शेयरों में गिरावट रही थी.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
- इनपुट आईएएनएस
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 108.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 47,991.53 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 54.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,364.90 के भाव पर खुला