शेयर बाजार में सुनामी, सेंसेक्स में 3,000 प्वाइंट की भारी गिरावट, निवेशकों को 11.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान

Sensex Open Today 12 March 2020: गुरुवार (12 मार्च 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,224.9 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 34,472.50 के स्तर पर खुला है.

Sensex Open Today 12 March 2020: गुरुवार (12 मार्च 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,224.9 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 34,472.50 के स्तर पर खुला है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
sensex down

Sensex Open Today 12 March 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Sensex Open Today 12 March 2020:कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारोंमें कोहराम मचा हुआ है. आज यानि गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. गुरुवार (12 मार्च 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,224.9 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 34,472.50 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 418.45 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,039.95 के स्तर पर खुला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में भारी गिरावट, 62 पैसे गिरकर खुला भाव

17 महीने के निचले स्तर पर सेंसेक्स, बैंक निफ्टी

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 3,000 प्वाइंट और निफ्टी 890 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 17 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. सितंबर 2017 के बाद निफ्टी 9,900 के नीचे पहुंच गया है. बैंक निफ्टी भी 17 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. निफ्टी जनवरी के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर से करीब 20 फीसदी लुढ़क चुका है. कारोबार के दौरान सभी सेक्टर इंडेक्स 52 हफ्ते के निचले स्तर तक लुढ़क गए हैं.

यह भी पढ़ें: MCX पर आज सोने और चांदी में खरीदारी करें या बिकवाली, जानिए देश के दिग्गज जानकारों की राय

निवेशकों के 11.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूबे

शेयर बाजार में आई भारी गिरावट की वजह से शुरुआती कारोबार में निवेशकों के 11,83,607.15 करोड़ रुपये साफ हो गए हैं. गुरुवार को BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप गिरकर 1,25,29,951.57 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बुधवार को कंपनियों का मार्केट कैप 1,37,13,558.72 करोड़ रुपये था.

बुधवार को 62 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स

बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 62.45 अंकों यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 35,697.40 पर बंद हुआ था, जबकि इससे पहले सेंसेक्स 166.05 अंकों की कमजोरी के साथ 35,468.90 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 36,021.51 और निचला स्तर 35,261.92 रहा था. निफ्टी पिछले सत्र से महज 6.95 अंकों यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 10,458.40 पर बंद हुआ था, जबकि पिछले सत्र 117.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,334.30 खुला था.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, यहां देखें कहां मिल रहा है सस्ता तेल

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

share market sensex nifty Share Bazaar NSE BSE
Advertisment